देवास। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरु हो गया है. वहीं देवास जिले के खातेगांव में भीषण गर्मी में मौसम ने करवट बदली है. रविवार के दिन आसमान में बादल छाये रहे और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ शाम तक रिमझिम बारिश शुरु हो गई. जिससे लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली. वहीं आंधी के चलते शाम को बिजली गुल होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.
रात के समय कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में तेज हवा आंधी के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही बारिश शुरू हो गई. अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी. कई किसानों की उपज बेचने के इंतजार में खुले आसमान में ही रखी. उसे तत्काल तिरपाल से ढकना पड़ा. इसी प्रकार क्षेत्र के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र सोसायटी मुख्यालय पर है. जहां गेहूं के भण्डारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से गेहूं खराब होने की संभावना भी बढ़ गई. तेज आंधी के चलते क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. वहीं शाम को बिजली गुल होने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करते हुए रातभर अंधेरे में ही रहना पड़ा.