देवास। दोहरे हत्याकांड के एक मामले में देवास जिला अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं. जिनमे एक का नाम आनंदीनाथ तो दूसरे का नाम कमलनाथ है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ- साथ 12 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.
कोर्ट ने डबल मर्डर के इस मामले में दोनों सगे भाई आनंदनाथ और कमलनाथ को दोषी पाया. दोनों सगे भाई छेड़खानी के एक मामले की शिकायत आरोपी के पिता से करने पहुंचे, जहां पर आरोपी का मौसा भी पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि आनंदीनाथ और कमलनाथ ने मिलकर छेड़खानी के मामले में आरोपी राहुल के पिता और उसके मौसा की चाकू और सब्बल से मारकर हत्या कर दी.
इस पूरे मामले का शुरूआत छेड़खानी के एक मामले से हुई, आरोपी राहुल एक घर में युवती के साथ छेड़खानी की नीयत से घुसा था, इसी दौरान घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर राहुल मौके से भाग गया, राहुल का पीछा करते हुए आनंदीनाथ और कमलनाथ उसके घर पहुंचे, जहां विवाद बढ़ने पर दोनों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.