देवास/खातेगांव। खातेगांव-कन्नौद वन परिक्षेत्र का जंगल इन दिनों वन माफियाओं के निशाने पर है. माफिया धड़ल्ले से जंगल में बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, जिसके चलते जंगल मे कहीं भी कटे हुए पेड़ों की ठूंठ आसानी से देखी जा सकती हैं. लकड़ी का परिवहन भी वाहनों के द्वारा किया जा रहा है. जिसका प्रमाण टायरों के निशान से मिल रहा है.
- पानीगांव के कलवार घाट पर नेशनल हाई-वे से लगे जंगल में सागौन के 8 पेड़ काटे गए साथ ही मौके पर सिल्लियां भी बनाई गई.
- खातेगांव वनपरिक्षेत्र की विक्रमपुर सबरेंज की सागोनिया बीट में कुसमानिया-विक्रमपुर मुख्य मार्ग किनारे सागवान के 15 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई हुई है. जंगल में बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के पहियों के निशान भी है.
- कन्नौद वनपरिक्षेत्र की कुसमानिया सबरेंज के जंगल मे सागवान के 34 पेड़ों की अवैध कटाई एक साथ हुई 4 खिवनी अभ्यारण्य के जंगल के कक्ष क्रमांक 203 और 208 के साथ ही अन्य कक्षों में बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है.
वहीं डीएफओ का कहना है, कि वनचौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. जो भी इसमें शामिल होंगे उन पर छापेमार कार्रवाई की जाएगी.