ETV Bharat / state

देवास: तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुसी, मौके पर मां-बेटे की मौत

देवास जिले के शंकरगढ़ पहाड़ी पर एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Mother-son death in road accident
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:06 AM IST

देवास। जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई. जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र ने बताया दोनों पूर्व में ही मृत लाए गए थे. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बाइपास शंकरगढ़ पहाड़ी के निकट सोनकच्छ की ओर से बाइक क्रमांक एमपी 09 एनई 2631 पर सवार होकर ग्वालटोली योगेश यादव इंदौर जा रहे थे, बाइक पर उसकी मां भी सवार थी, उसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक ट्रक में क्रमांक एमपी 09 एचएफ 0775 के पीछे पहिए में दोनों आ गए, जिसमें दोनों मां बेटे दुर्घटनाग्रस्त हो गए, घटना की सूचना मिलने पर दोनों मां बेटों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

देवास। जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई. जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र ने बताया दोनों पूर्व में ही मृत लाए गए थे. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बाइपास शंकरगढ़ पहाड़ी के निकट सोनकच्छ की ओर से बाइक क्रमांक एमपी 09 एनई 2631 पर सवार होकर ग्वालटोली योगेश यादव इंदौर जा रहे थे, बाइक पर उसकी मां भी सवार थी, उसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक ट्रक में क्रमांक एमपी 09 एचएफ 0775 के पीछे पहिए में दोनों आ गए, जिसमें दोनों मां बेटे दुर्घटनाग्रस्त हो गए, घटना की सूचना मिलने पर दोनों मां बेटों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.