ETV Bharat / state

देवास के हाटपिपल्या में भारी कोहरा, ठंड से ठिठुरे लोग - मध्यप्रदेश में शीतलहर

देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा. पिछले 3- 4 दिनों से ठंड अपने पूरे शबाब पर है, वहीं आज सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया. कोहरे और ठंड को देखते हुई लोग अपने- अपने घरों में ही रह रहे हैं.

heavy-fog-in-hatpiplya-dewas-chill-people-from-cold
देवास में ठंड से ठिठुरे लोग
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 12:20 PM IST

देवास। प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही अब कोहरे ने भी लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है. देवास में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका भी काफी बढ़ गई है. कोहरे के चलते जिले में स्कूलों के समय में भी बदल दिया गया है. भारी शीतलहर के बाद अब लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

heavy-fog-in-hatpiplya-dewas-chill-people-from-cold
सड़क पर पसरा कोहरा

बीते तीन दिनों से प्रदेश के साथ ही हाटपिपल्या में ठंड पूरे शबाब पर है. कोहरा इस कदर पसरा है कि सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जिले में ठंड का असर बढ़ा था तो वहीं रविवार से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

देवास में ठंड से ठिठुरे लोग

वहीं बुधवार को बादल छाए रहने के कारण शहर के कई हिस्सों में धूप तक नहीं निकली. मंगलवार की 23 डिग्री सेल्सयिस तापमान था, लेकिन सर्द हवाओं का चलते बुधवार को दिन में तेज ठंड बनी रही. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही ठंड ज्यादा होने के कारण भी लोग घरों में दुबके हुए हैं और शहर के कई हिस्सों में सूनापन दिख रहा है. वहीं दिन में भी लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.

देवास। प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही अब कोहरे ने भी लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है. देवास में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका भी काफी बढ़ गई है. कोहरे के चलते जिले में स्कूलों के समय में भी बदल दिया गया है. भारी शीतलहर के बाद अब लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

heavy-fog-in-hatpiplya-dewas-chill-people-from-cold
सड़क पर पसरा कोहरा

बीते तीन दिनों से प्रदेश के साथ ही हाटपिपल्या में ठंड पूरे शबाब पर है. कोहरा इस कदर पसरा है कि सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जिले में ठंड का असर बढ़ा था तो वहीं रविवार से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

देवास में ठंड से ठिठुरे लोग

वहीं बुधवार को बादल छाए रहने के कारण शहर के कई हिस्सों में धूप तक नहीं निकली. मंगलवार की 23 डिग्री सेल्सयिस तापमान था, लेकिन सर्द हवाओं का चलते बुधवार को दिन में तेज ठंड बनी रही. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही ठंड ज्यादा होने के कारण भी लोग घरों में दुबके हुए हैं और शहर के कई हिस्सों में सूनापन दिख रहा है. वहीं दिन में भी लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.

Intro:हाटपीपल्या में छाया घना कोहरा

ठंड से लोगो को कॉफी परेशानी

देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास छेत्र में आज घना कोहरा छाया हुआ है !

ठंड को देखते हुए स्कुलो का समय सुबह 9 बजे का किया गया !

पिछले 3,4 दिनों से ठंड अपने पूरे शबाब पर है वही आज सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया !

कोहरे और ठंड को देखते हुई लोग घरों में ही रह रहे व दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं !

विजवल
बाइट स्थानीयBody:हाटपीपल्या में छाया घना कोहरा

ठंड से लोगो को कॉफी परेशानी

देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास छेत्र में आज घना कोहरा छाया हुआ है !

ठंड को देखते हुए स्कुलो का समय सुबह 9 बजे का किया गया !

पिछले 3,4 दिनों से ठंड अपने पूरे शबाब पर है वही आज सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया !

कोहरे और ठंड को देखते हुई लोग घरों में ही रह रहे व दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं !

विजवल
बाइट स्थानीयConclusion:हाटपीपल्या में छाया घना कोहरा

ठंड से लोगो को कॉफी परेशानी

देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास छेत्र में आज घना कोहरा छाया हुआ है !

ठंड को देखते हुए स्कुलो का समय सुबह 9 बजे का किया गया !

पिछले 3,4 दिनों से ठंड अपने पूरे शबाब पर है वही आज सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया !

कोहरे और ठंड को देखते हुई लोग घरों में ही रह रहे व दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं !

विजवल
बाइट स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.