देवास। स्वास्थ विभाग की टीम ग्रामीण अंचल में हेल्थ स्क्रीनिंग कर रहा है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहमारी को लेकर शासन-प्रशासन सहित सफाईकर्मी और स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से जिम्मेदारी निभा रहा है. देवास जिले के हाटपीपल्या तहसील के नेवरी व आमलाताज गांव में एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेल्थ स्क्रीनिंग का काम कर रहे हैं. परिवार के हर सदस्य की स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि इसका खतरे को रोका जा सके.
देश भर में कोरोना वायरस महामारी से लोग परेशान हैं. लगातार इसकी चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. यही वजह है कि प्रशासन बिना किसी लापरवाही के लोगों की सुरक्षा के लिए अनेकों कदम उठा रहा है. देवास में भी ग्रमीणवासियों का हेल्थ स्क्रीनिंग कराया गया, ताकि संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा सके.