ETV Bharat / state

चारों ओर गरबे की धूम, हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रहीं गरबा - शारदीय नवरात्रि

देवास में लड़कियों ने हाथों में तलवार लेकर गरबा किया, गरबा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रही गरबा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:29 PM IST

देवास। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिले में गरबा की धूम मची हुई है. वहीं दुर्गा पंडालों पर देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रहीं गरबा


शारदीय नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं नगर में लोगों में उत्साह अब भी चरम पर है. इसी कड़ी में नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालो में गरबे का आयोजन किया जा रहा है. जहां लड़कियां जमकर कदम थिरका रही हैं. वहीं हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर लड़कियों द्वारा हाथों में तलवार लेकर गरबा किया गया.

देवास। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिले में गरबा की धूम मची हुई है. वहीं दुर्गा पंडालों पर देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रहीं गरबा


शारदीय नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं नगर में लोगों में उत्साह अब भी चरम पर है. इसी कड़ी में नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालो में गरबे का आयोजन किया जा रहा है. जहां लड़कियां जमकर कदम थिरका रही हैं. वहीं हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर लड़कियों द्वारा हाथों में तलवार लेकर गरबा किया गया.

Intro:माँ की आराधना में रमे भक्त

गरबो की रही धूम

शारदीय नवरात्री के अंतिम चरण में श्रद्धालु माता की आराधना में लगे हुए है !

विभिन्न संस्थाओ व् समितियों द्वारा विराजित की गई माता प्रतिमाओ के स्थल पर धार्मिक आयोजन की धूम मची हुई है देर रात तक भक्तो की भीड़ उमड़ रही है !

इसी कड़ी में देवास के हाटपीपल्या में भी माता पंडालो आकर्षक सज्जा की गई व् बालिकाओ द्वारा गरबे किये जा रहे है !
हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर कन्याओ द्वारा हाथो में तलवार लेकर गरबा किया गया !
साथ ही नगर में अन्य जगह भी गरबो की धूम दिखाई दे रही है !

विजवलBody:माँ की आराधना में रमे भक्त

गरबो की रही धूम

शारदीय नवरात्री के अंतिम चरण में श्रद्धालु माता की आराधना में लगे हुए है !

विभिन्न संस्थाओ व् समितियों द्वारा विराजित की गई माता प्रतिमाओ के स्थल पर धार्मिक आयोजन की धूम मची हुई है देर रात तक भक्तो की भीड़ उमड़ रही है !

इसी कड़ी में देवास के हाटपीपल्या में भी माता पंडालो आकर्षक सज्जा की गई व् बालिकाओ द्वारा गरबे किये जा रहे है !
हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर कन्याओ द्वारा हाथो में तलवार लेकर गरबा किया गया !
साथ ही नगर में अन्य जगह भी गरबो की धूम दिखाई दे रही है !

विजवलConclusion:माँ की आराधना में रमे भक्त

गरबो की रही धूम

शारदीय नवरात्री के अंतिम चरण में श्रद्धालु माता की आराधना में लगे हुए है !

विभिन्न संस्थाओ व् समितियों द्वारा विराजित की गई माता प्रतिमाओ के स्थल पर धार्मिक आयोजन की धूम मची हुई है देर रात तक भक्तो की भीड़ उमड़ रही है !

इसी कड़ी में देवास के हाटपीपल्या में भी माता पंडालो आकर्षक सज्जा की गई व् बालिकाओ द्वारा गरबे किये जा रहे है !
हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर कन्याओ द्वारा हाथो में तलवार लेकर गरबा किया गया !
साथ ही नगर में अन्य जगह भी गरबो की धूम दिखाई दे रही है !

विजवल
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.