देवास। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हाटपीपल्या के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अपनी बात रखनी जरुरी है. साथ ही युवा नेतृत्व को तरजीह दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़े- राजस्थान के सियासी संकट के लिए पूर्व राज्यपाल ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार
मनोज चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस में क्षेत्र के विकास की बात करने जाओ, तो सुनवाई नहीं होती. ऐसे में कड़े निर्णय लिए जाने चाहिए, इसमें कुछ गलत नहीं है. पायलट का कदम सराहनीय है. सिंधिया से पायलट की लंबी चर्चा पर कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या. गौरतलब है कि चौधरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने में अहम योगदान दिया है.
इन दिनों राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है, जहां एक पार्टी दूसरे पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा रही है. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में राजस्थान की दो बड़ी एजेंसियों की टीम लगातार जांच कर रही है. इस पूरे मामले में राजस्थान एसओजी ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने माना कि, वे अनेक विधायकों के संपर्क में थे.