देवास। लॉकडाउन में पूरे देश में जरुरतमंदों की प्रशासन, समाजसेवी और कई लोग मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवास जिले के हाटपीपल्या के पूर्व विधायक मनोज चौधरी के साथ किसानों ने 25 क्विंटल से अधिक गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कलेक्टर कार्यालय पहुंचाया, जिसे जरुरतमंदों तक पहुंचाने की बात कही.
इस दौरान हाटपीपल्या के पूर्व विधायक मनोज चौधरी, मदन लाल कुमावत, विनोद कुमावत, दीपक पटेल और लोकेश कुमावत के साथ किसानों ने 25 क्विंटल गेहूं आम जनता की मदद स्वरूप दान किए. साथ ही मनोज चौधरी ने ये भी कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जनता की सेवा करते रहेंगे.