देवास। जिले में वन परिक्षेत्र जिनवानी के कमलापुर में वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा है. पिकअप में 35 नग सागौन की लकड़ी रखी हुई थी. वन विभाग ने वाहन और लकड़ियां जब्त कर ली हैं. वहीं वाहन चालक फरार हो गया.
रेंजर बी.एस. सिकरवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन परीक्षेत्र जिनवानी के कमलापुर में एक पिकअप वाहन अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है.
जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर वाहन को अगुली करौंदिया बायपास पर पकड़ लिया गया. वहीं ड्राइवर वन विभाग के अमले को देखकर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.
वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें सागौन की 35 सिलियां रखी हुई थी. वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्जकर लकड़ियां जब्त कर ली हैं और चालक की तलाश की जा रही है.