देवास। खातेगांव के पानीगांव-बिजवाड़ वन परिक्षेत्र की सबरेंज थूरिया के अंतर्गत आने वाली बीट जागठा और देवसिरालिया के बीच जंगल में ऊर्जा वन तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए दर्जनों से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. साथ ही जंगल के कई हिस्सों में आग लगने से भारी संख्या में पेड़ के जलकर नष्ट हो रहे हैं
वन विभाग ने जंगल में अवैध कटाई रोकने के लिए 'अभिनव योजना' शुरू किया है. जिसमें जंगल में ऐसे पेड़ लगाए जाएंगे, जिनकी अधिकांश लकड़ी जलाऊ हो. जिस की वजह से तेजी से बढ़ने वाले पेड़ों की प्रजाति के पौधे लगाकर जंगल में ऊर्जा वन तैयार किया जा रहा है. इसका उदे्श्य गांववासियों को जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत जंगल में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा.
इसी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई भी हुई है और कई पेड़-पौधे सूखने की कगार पर है. वहीं देवसिरालिया से कुछ दूरी पर लकड़ी माफिया जंगल में घण्टों बैठकर पेड़ की कटाई करके सिल्लियां बनातें हैं और बाकी पेड़ों के अवशेष मौके पर ही छोड़ जाते हैं.