देवास। शहर के बिलावली स्थित सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और 2 हजार 960 kg घी जब्त किया है. विभाग की लगातार नकली घी बनाने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार को शिकायत मिलने पर तत्काल नायब तहसीलदार पूनम तोमर और खाद्य विभाग की टीम सौरभ डेयरी प्लांट पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए डेयरी प्लांट में बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लिए और 2960 किलो घी जब्त कर लिया है.
इस कार्रवाई के दौरान सौरभ डेयरी प्लांट के मैनेजर, सुपरस्टार व अन्य जिमेदार लोग भी मौजूद रहे. सौरभ डेयरी प्लांट में दूध, घी, लस्सी, श्रीखन्ड, पेड़े व अन्य उत्पादों को बनाया जाता है. ग्राहक आय दिन सौरभ डेयरी प्लांट के घी के नकली होने की शिकायत जिला प्रशासन से कर रहे थे. लिहाजा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.