ETV Bharat / state

सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा, 2 हजार 960 किलो घी जब्त

देवास शहर में नकली घी बेचने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने सौरभ डेयरी प्लांट पर छापा मारा और यहां बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लेते हुए 2 हजार 960 किलो घी जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:42 PM IST

Food department's action on fake ghee in dewas
नकली घी पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

देवास। शहर के बिलावली स्थित सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और 2 हजार 960 kg घी जब्त किया है. विभाग की लगातार नकली घी बनाने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार को शिकायत मिलने पर तत्काल नायब तहसीलदार पूनम तोमर और खाद्य विभाग की टीम सौरभ डेयरी प्लांट पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए डेयरी प्लांट में बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लिए और 2960 किलो घी जब्त कर लिया है.

सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा

इस कार्रवाई के दौरान सौरभ डेयरी प्लांट के मैनेजर, सुपरस्टार व अन्य जिमेदार लोग भी मौजूद रहे. सौरभ डेयरी प्लांट में दूध, घी, लस्सी, श्रीखन्ड, पेड़े व अन्य उत्पादों को बनाया जाता है. ग्राहक आय दिन सौरभ डेयरी प्लांट के घी के नकली होने की शिकायत जिला प्रशासन से कर रहे थे. लिहाजा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

देवास। शहर के बिलावली स्थित सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और 2 हजार 960 kg घी जब्त किया है. विभाग की लगातार नकली घी बनाने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार को शिकायत मिलने पर तत्काल नायब तहसीलदार पूनम तोमर और खाद्य विभाग की टीम सौरभ डेयरी प्लांट पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए डेयरी प्लांट में बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लिए और 2960 किलो घी जब्त कर लिया है.

सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा

इस कार्रवाई के दौरान सौरभ डेयरी प्लांट के मैनेजर, सुपरस्टार व अन्य जिमेदार लोग भी मौजूद रहे. सौरभ डेयरी प्लांट में दूध, घी, लस्सी, श्रीखन्ड, पेड़े व अन्य उत्पादों को बनाया जाता है. ग्राहक आय दिन सौरभ डेयरी प्लांट के घी के नकली होने की शिकायत जिला प्रशासन से कर रहे थे. लिहाजा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.