देवास। जिला प्रशासन की मिलावटी दूध, नमकीन व अन्य खाद्य सामग्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. शहर में नमकीन के कारखानों पर बन रही अमानक खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान खाद्य विभाग की टीम ने नमकीन बनाने के कारखाने और दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की.
उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे एक नमकीन बनाने के कारखाने पर खाद्य विभाग ने दबिश दी. जहां सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली. साथ ही इन जगहों से तेल और नमकीन के साथ दुग्ध पदार्थ के सैंपल भी लिए गए और एसडीएम ने सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.
एसडीएम जीवन सिंह रजक ने बताया कि खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें नमकीन के कारखाने और एक दूध डेयरी पर कार्रवाई करते हुए अमानक खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनता को शुद्ध और मानक स्तर का खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए निरन्तर कार्रवाई की जा रही है.