देवास। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बड़े-बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है. जहां शासन-प्रशासन ने बिना मास्क घर से निकले आमजन को दंड स्वरूप दो हजार रुपये तक अर्थदंड से दंडित किया जा रहा है. वहीं खातेगांव नगर में भी शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी के साथ तहसीलदार नाहिद अंजुम, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, सीएमओ अनिल जोशी, सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया, सपना रावत, सहित पटवारी एवं नगर परिषद सहित राजस्व विभाग के अमले ने नगर के प्रमुख मार्गो पर पहुंचकर दुकानदार व आमजन को समझाइश देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज दूरी रखने और मास्क पहनने का निवेदन किया है.
खातेगांव में बिना मास्क के निकले वाहन चालकों से मास्क देकर 100 रूपये की रसीद हाथों में थमाई जा रही है. एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि आमजन को सतर्क रहना बहुत आवश्यक है, कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जो लोग प्रशासन के लोगों को देखकर तुरंत मुंह पर रुमाल बांध लेते हैं ऐसे लोगों से निवेदन है कि बाजार में बिना मास्क के ना पहुंचे, मास्क जरूरी है, जीवन बचाना है घर परिवार को सुरक्षित रखना है तो मास्क अवश्य लगाएं.
तहसीलदार नाहिद अंजुम एवं स्पेक्टर सपना रावत ने बिना मास्क के घरों से बाजार पहुंची महिलाओं को भी हिदायत देते हुए मास्क दिए और उनकी रसीद काटी, शासन प्रशासन का उद्देश्य यह है कि आमजन सुरक्षित रहे. प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए.
प्रशासन ने 125 चालान काटकर वसूला 14 हजार 300 का जुर्माना
खातेगांव अनुभाग अधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत परिषद की टीम पुलिस थाना टीम ने नगर में बिना मास्क भ्रमण पर रहे लोगों और दुकानदार के द्वारा दुकानों में ग्राहकों को मास्क नहीं उपलब्ध कराने वाले व्यापारी व आमजन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत परिषद के द्वारा 125 चालान काटकर 14 हजार 300 का अर्थदंड वसूला है. साथ ही 500 मास्क आमजन को वितरित किए गए.