देवास। कन्नौद के सतवास में किसानों ने विरोध जताने के लिए भैंस के आगे बीन बजाया और सरकार को जगाने की कोशिश की. साथ ही किसानों ने भैंस के पेट पर लिखा MP सरकार जागो. किसानों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर इंदौर-खातेगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी थी. ये चक्काजाम आज किसान करेंगे.
आज करेंगे चक्काजाम
सतवास बस स्टैंड पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 7 फरवरी से अनिश्चित प्रदर्शन शुरू किया है, जिसमें मांगे पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले चल रहा किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. धरना स्थल पर अधिकारियों के नहीं आने से प्रदर्शन के दौरान किसानों ने धरना स्थल पर भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया
महिलाएं भी पहुंची किसानों के समर्थन में
किसान महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल ने बताया कि हमने कई बार किसानों की मांगों का ज्ञापन तहसीलदार-SDM को सौंपा था, लेकिन सुनवाई नहीं की गई. मजबूर होकर किसानों को धरना देना पड़ रहा है. धरने में ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं भी किसानों का समर्थन में पहुंची हैं.
2018 की सोयाबीन फसल बीमा की दिलाई जाए राशि
सतवास के 8 पंचायतों में सैकड़ों किसानों को साल 2018 की सोयाबीन फसल की बीमा राशि अब तक नहीं मिली है. जिसे दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही तहसील में उद्वहन सिंचाई परियोजना लागू करवाने जैसी और कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.