देवास। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम आज हाटपीपल्या विधानसभा के बरोठा हाटपीपल्या में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी को जिताने को लेकर पहुंचे. मंच पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, हाटपीपल्या कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल मौजूद रहे.
कमलनाथ ने कहा कि इंदिरा जी की बातें मेरे कानों में गूंजती हैं. इसलिए मैंने सौदा नहीं किया. मैं तो CM था सौदा कर सकता था. लेकिन नैतिक राजनीति से नहीं हटना था. कमलनाथ ने कहा कि पूरा विश्व भारत की तरफ देखता है. हम संस्कृति जोड़ते व दिल जोड़ते हैं. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान विश्व प्रसिद्ध है. लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि सौदेबाजी के कारण उपचुनाव होंगे,अनैतिक राजनीति भी होगी.
कमलनाथ ने आगे कहा कि छोटा सौदा छुप जाता है, लेकिन बड़ा सौदा छिपता नहीं.किसान का जन्म,मृत्यु कर्जे में. हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. हम आगे भी करते लेकिन सरकार गिरा दी. आगे भी हम कर्ज माफ करेंगे. शिवराज इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए. चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की. जनता बोल रही कि शिवराज किसके साथ हैं.
मुझे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं
सड़क पर खड़े होकर अपनी बात कह दूंगा...
ये जो पैसे बांट रहे है ये आपके ही पैसे हैं.
नेता बिक सकते हैं,मतदाता नहीं बिकते...
आज का भटकता हुआ नौजवान बड़ी चुनौती, आज का नौजवान हाथों को काम चाहता है।
किसानों के लिए कहा-
कांग्रेस की सरकार आएगी हम कानून बनाएंगे-
समर्थन मूल्य से नीचे खरीदना अपराध होगा...
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी साधा निशाना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा चुनाव आयोग ने छीना. कमलनाथ जी हनुमान जी के भक्त हैं. मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि छिंदवाड़ा में हनुमान जी का मंदिर बनवाया. हनुमान भक्त से शिवराज डर गए, भयभीत हो गए. इसलिए प्रचार रोकना चाहते हैं. जितना हनुमान जी के भय से रावण भयभीत हो गया था. रावण भी बच नहीं पाया था... कंस,शकुनी, मारीच बच नहीं पाए.