देवास। प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं देवास जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, इसी कड़ी में हाटपीपल्या में तहसीलदार और पुलिस प्रशासन बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत बाहर घूमने वालों को उठक बैठक लगवाकर समझाइश दी जा रही है.
बता दें कि देवास जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 21 हो गई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से हाटपीपल्या को हॉटस्पॉट घोषित कर सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.