ETV Bharat / state

Dewas News: देवास जिला अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, मां और तीनों नवजात स्वस्थ - महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म

देवास जिला अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, डॉक्टरों ने सीजर कर महिला की डिलेवरी कराई. फिलहाल मां और तीनों नवजात स्वस्थ हैं.

woman gave birth to 3 child
महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:03 PM IST

देवास। जिला अस्पताल देवास के चिकित्सक स्टॉफ ने ट्रिपल बच्चों की सीजर से डिलेवरी कराई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया कि "8 सितंबर को गणेशपुरी देवास निवासी शीतल पति आकाश (उम्र 29 वर्ष) अपनी दूसरी डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची थीं, जहां जिला अस्पताल में स्टॉफ द्वारा जांच में पाया गया पेट में तीन बच्चे हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साधना वर्मा द्वारा सीजर प्लान कर और टीम में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. नीता पंडित, नर्सिंग अधिकारी सपना मीना के साथ सफलतापूर्वक (ट्रिपल) दो बालक और एक बालिका की सीजर से डिलेवरी कराई गई. फिलहाल मां और बच्चें सभी स्वस्थ है."

हेल्दी हैं सभी नवजात:एक साथ हुए तीन बच्चों में पहले नवजात (लड़का) का वजन 1.83 किलोग्राम, दूसरे नवजात (लड़का) का वजन 1.92 किलोग्राम तथा तीसरे नवजात (लड़की ) वजन का 1.76 किलोग्राम है, सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. दोनों नवजात को मां के साथ और एक नवजात ऑब्जरवेशन में एसएनसीयू में रखा गया है, एसएनसीयू चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण, एसएनसीयू सिस्टर अंजलि, विद्या द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जॉच की गई है.

Read More:

जिला अस्पताल में रोज हो रहे 30-35: सिविल सर्जन डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि "जिला अस्पताल देवास में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए आती हैं. जिला अस्पताल में वर्तमान में सभी सुविधाए उपलब्ध है, आधुनिक ओटी, मॉड्यूलर ओटी में सफलतम तरीके से ट्रेंड चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा सफल प्रसव कराए जा रहे हैं. अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है, जिसमें सामान्य एवं ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव किये जा रहे हैं."

देवास। जिला अस्पताल देवास के चिकित्सक स्टॉफ ने ट्रिपल बच्चों की सीजर से डिलेवरी कराई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया कि "8 सितंबर को गणेशपुरी देवास निवासी शीतल पति आकाश (उम्र 29 वर्ष) अपनी दूसरी डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची थीं, जहां जिला अस्पताल में स्टॉफ द्वारा जांच में पाया गया पेट में तीन बच्चे हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साधना वर्मा द्वारा सीजर प्लान कर और टीम में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. नीता पंडित, नर्सिंग अधिकारी सपना मीना के साथ सफलतापूर्वक (ट्रिपल) दो बालक और एक बालिका की सीजर से डिलेवरी कराई गई. फिलहाल मां और बच्चें सभी स्वस्थ है."

हेल्दी हैं सभी नवजात:एक साथ हुए तीन बच्चों में पहले नवजात (लड़का) का वजन 1.83 किलोग्राम, दूसरे नवजात (लड़का) का वजन 1.92 किलोग्राम तथा तीसरे नवजात (लड़की ) वजन का 1.76 किलोग्राम है, सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. दोनों नवजात को मां के साथ और एक नवजात ऑब्जरवेशन में एसएनसीयू में रखा गया है, एसएनसीयू चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण, एसएनसीयू सिस्टर अंजलि, विद्या द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जॉच की गई है.

Read More:

जिला अस्पताल में रोज हो रहे 30-35: सिविल सर्जन डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि "जिला अस्पताल देवास में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए आती हैं. जिला अस्पताल में वर्तमान में सभी सुविधाए उपलब्ध है, आधुनिक ओटी, मॉड्यूलर ओटी में सफलतम तरीके से ट्रेंड चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा सफल प्रसव कराए जा रहे हैं. अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है, जिसमें सामान्य एवं ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव किये जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.