देवास। जंगली जानवर सियार ने 1 वर्ष के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. सियार के हमले से घायल 1 वर्ष के बच्चे के सिर में 5 टांके लगे और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. दरअसल जिले के भौंरासा के गांव जनोली में कुएं पर बने मकान के पास सियार ने एक साल के मासूम बालक पर हमला कर दिया. इसमें बच्चे के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी. परिजन घायल बच्चे को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चे को सिर पर पांच टांके लगाने के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है. परिजनों ने हमला करने वाले सियार को मार डाला.
Girl dies by suicide in Korba: डॉगी की मौत पर बॉयफ्रेंड ने किया परेशान, लड़की ने कर ली आत्महत्या
परिजनों ने सियार को उतारा मौत के घाट: वहीं, परिजनों ने बताया कि कुएं पर बने मकान पर पूजा नाम की महिला खाना बना रही थी. पास ही उसका एक साल का बच्चा रोशन अपने पिता अर्जुन के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेल रहे बच्चे पर सियार ने जानलेवा हमला कर दिया और अपने जबड़े में बच्चे रोशन के सिर को दबा लिया, जिससे सिर में गंभीर घाव हो गया. परिजन बचाने आए तो सियार उन पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने सियार को मार दिया. गंभीर रूप से घायल बालक को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, यहां तुरंत उपचार शुरू किया गया.
इंदौर में पढ़ाई कर रहे युवक ने की आत्महत्या: जिले में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में भी एक युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इंदौर में रहकर युवक पढ़ाई कर रहा था. इस मामले की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस और परिजनों को दी. वहीं, पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा. हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
अज्ञात जंगली जानवर का आतंक, 52 पालतू पशुओं को बनाया शिकार
हरदा के निवासी ने की अपनी जीवन लीला समाप्त: ये घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र के सर्व सम्पन नगर की है, यहां पर रहने वाले हरदा के निवासी युवक आनंद मुकति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की कुछ दिनों पहले ही सगाई हुई थी. पुलिस को जांच में अभी कोई वजह नहीं पता लगी है. वहीं, पुलिस को मौके से कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है.