देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छे नंबर लाने के लिए नगर निगम देवास में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में निगम आयुक्त संजना जैन ने सुबह 5 बजे से ही नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई की जमीनी हकीकत जानने को लेकर औचक निरीक्षण करती नजर आईं. इस दौरान नालियां, तालाब और पब्लिक टॉयलेट्स की साफ सफाई, रख रखाव पर बारीकी से गौर किया गया.
देवास में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है, साथ ही शहर के नगर निगम क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. लिहाजा प्रशासन भी इस पहल में पूरी जिम्मेदारी के साथ लगा हुआ है. यही वजह है कि निगम आयुक्त संजना जैन निगम क्षेत्र में साफ सफाई की जमीनी हकीकत जानने को लेकर औचक निरीक्षण करती नजर आईं.
इस औचक निरीक्षण के दौरान देवास नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने स्वास्थ्य टीम, रोड सफाई टीम, ड्रेनेज सफाई सहित दूसरे जिम्मेदार टीमों को स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर निर्देशित किया. साथ ही जैन ने ETV भारत के माध्यम से देश सहित शहर की आम जनता से स्वच्छता व सफाई बनाए रखने को लेकर अपील की.