देवास। शहर से लगे इंदौर भोपाल मार्ग के रसुलपुर स्थित निजी गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस भीषण आग से गोदाम में रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा, इस वजह से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना राहगीरों ने औद्योगिक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
गोदाम में लगी भीषण आग: देवास इंडस्ट्रियल क्षेत्र के निजी गोदाम वुड पेलेट में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से वहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही नगर निगम देवास की 3 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की वजह से भीषण हादसा भी इलाके में हो सकता था. गोदाम के कर्मचारियों ने बताया कि, वर्किंग टेबल बनाने के लिए लकड़ी के पेलेट रखे जाते थे. साथ ही आयशर कंपनी को वुड पेलेट सप्लाई यहां से किया जाता है. गोदाम संचालक ही इसका वेंडर है. वहीं घटना के बाद थाना पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है कि आग गोदाम में कैसे लगी.
Jabalpur Fire News: कलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे, तेज धमाके से धर्रा इलाका
जबलपुर पेंट फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग: मध्यप्रदेश में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को जबलपुर के अधारताल थाना से आग की घटना सामने आई थी. संजय नगर में मंगलवार देर रात एक कलर पेंट बनाने की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे 3 कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. वहीं फैक्ट्री में आग की लपटें देख अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.