ETV Bharat / state

देवास भाजपा नेता को सत्ता की हनक दिखाना पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR, जाने क्या है मामला - उनके खिलाफ दर्ज हुई दर्ज हुई एफआईआर

सत्ता की हनक दिखाना देवास के भाजपा नेता नेता रेवाराम सारण को महंगा पड़ गया है. बागली विधायक के प्रतिनिधि रेवाराम के खिलाफ खातेगांव पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. उनपर यह केस सहायक यंत्री प्रतिभा अत्तरदे ने दर्ज कराई है. उन्हाेंने रेवाराम के खिलाफ जनपद के CEO को आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने सारण द्वारा उनके खिलाफ की गई अभद्रभाषा का प्रयोग तथा सरकारी काम में बाधा की शिकायत की थी. (Dewas bjp leader had to show arrogance of power)

dewas bjp leader had to show arrogance of power
देवास भाजपा नेता को सत्ता की हनक दिखाना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 12:56 PM IST

देवास भाजपा नेता को सत्ता की हनक दिखाना पड़ा महंगा

देवास। भाजपा नेता रेवाराम सारण (कन्नौद जनपद पंचायत अध्यक्ष सावित्री सारण के पति और बागली विधायक प्रतिनिधि) पर जिले की खातेगांव पुलिस थाने में विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है. खातेगांव जनपद में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत प्रतिभा अत्तरदे ने खातेगांव जनपद CEO को एक आवेदन दिया था. जिसमें सहायक यंत्री ने रेवाराम सारण द्वारा खातेगांव जनपद कार्यालय में अभद्रता करने का आरोप लगाया. जिस पर खातेगांव जनपद सीईओ ने सारण के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. (Dewas bjp leader had to show arrogance of power) (Fir lodged against him)

BJP से निष्कासित नेता को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जान का खतरा, जमीन की हेराफेरी का किया खुलासा

गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट मांगने पर हुआ विवादः सहायक यंत्री प्रतिभा अत्तरदे ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया कि मैं खातेगांव जनपद कार्यालय में शासकीय कार्य कर रही थी. उसी समय मेरे कक्ष में रेवाराम सारण ने ग्राम पंचायत कांजीपुरा व मिर्जापुर के स्टॉपडैम-पुलिया निर्माण कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र मांगा. मटेरियल गुणवत्ता के लिए टेस्ट रिपोर्ट नहीं होने पर मैंने उन्हें दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने आवेश में आकर मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि "तू मुझे जानती नहीं है, मैं कौन हूं, मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा". जब मैं अपने कक्ष से बाहर निकलने लगी तो उन्होंने मेरा रास्ता रोका. इस प्रकार उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की. एक महिला अधिकारी के साथ शासकीय कार्यालय में कार्य सम्पादित करते समय दुर्व्यवहार किया. जब यह घटना हुई तो कार्यालय के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. (Controversy over seeking quality test report)

देवास भाजपा नेता को सत्ता की हनक दिखाना पड़ा महंगा

देवास। भाजपा नेता रेवाराम सारण (कन्नौद जनपद पंचायत अध्यक्ष सावित्री सारण के पति और बागली विधायक प्रतिनिधि) पर जिले की खातेगांव पुलिस थाने में विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है. खातेगांव जनपद में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत प्रतिभा अत्तरदे ने खातेगांव जनपद CEO को एक आवेदन दिया था. जिसमें सहायक यंत्री ने रेवाराम सारण द्वारा खातेगांव जनपद कार्यालय में अभद्रता करने का आरोप लगाया. जिस पर खातेगांव जनपद सीईओ ने सारण के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. (Dewas bjp leader had to show arrogance of power) (Fir lodged against him)

BJP से निष्कासित नेता को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जान का खतरा, जमीन की हेराफेरी का किया खुलासा

गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट मांगने पर हुआ विवादः सहायक यंत्री प्रतिभा अत्तरदे ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया कि मैं खातेगांव जनपद कार्यालय में शासकीय कार्य कर रही थी. उसी समय मेरे कक्ष में रेवाराम सारण ने ग्राम पंचायत कांजीपुरा व मिर्जापुर के स्टॉपडैम-पुलिया निर्माण कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र मांगा. मटेरियल गुणवत्ता के लिए टेस्ट रिपोर्ट नहीं होने पर मैंने उन्हें दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने आवेश में आकर मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि "तू मुझे जानती नहीं है, मैं कौन हूं, मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा". जब मैं अपने कक्ष से बाहर निकलने लगी तो उन्होंने मेरा रास्ता रोका. इस प्रकार उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की. एक महिला अधिकारी के साथ शासकीय कार्यालय में कार्य सम्पादित करते समय दुर्व्यवहार किया. जब यह घटना हुई तो कार्यालय के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. (Controversy over seeking quality test report)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.