देवास। कोरोना का कहर और देश में लॉकडाउन ने हर इंसान की कमर ही तोड़ दी है. खासकर रोज कमाकर खाने वाले परिवार को बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है. कोरोना महामारी व लॉकडाउन को देखते हुए देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम राधौगढ़ में सेन समाज के गरीबजनों को पूर्व मंत्री दीपक जोशी मित्र मंडल के द्वारा राशन सामग्री वितरण की गई.
![dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-hat-02-rashan-pkg-mpc10044_02052020080843_0205f_1588387123_795.jpg)
पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील पुरोहित ने बताया कि दीपक जोशी मित्र मंडल द्वारा हाटपिपल्या विधानसभा में प्रत्येक गरीब परिवारों को राशन सामग्री दी जा रही है व ग्राम राधौगढ़ में सेन समाज के गरीब परिजनों को राशन सामग्री दी गई है.