देवास।। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्न वाली राज्य सरकार को पूरा एक साल हो गया है. इस एक साल के लेखा जोखा को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्री, विधायक और विपक्षी दल के नेता अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को याद दिलाते हुए कहा कि इन्होंने चुनाव के वक्त कर्ज माफी की बात कही थी जो आज तक नहीं हो पाई है.
उन्होंने कहा कि कर्ज माफी को लेकर जो सरकार को काम करने चाहिए थे वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. दीपक जोशी ने कहा कि कांग्रेस के एक साल का कार्यकाल जन आकंक्षाओं के अनुरुप नहीं है.हालांकि उन्होंने उम्मीद जातते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ जनता की उम्मीदों पर जल्द खरे उतरेंगे. साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते जो सहयोग हम उन्हें दे सकते हैं राज्य सरकार को देंगे.
कमलनाथ इस देश के बहुत ही अनुभवी सांसद, केंद्रीय मंत्री और उनकी पार्टी के एक अच्छे नेताओं में उनकी गिनती होती है लेकिन कांग्रेस का जो पंत रहा उनके काम करने के तरीके से लगता है कहीं न कहीं कमलनाथ को फेल करने का प्रयास करते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि जो कांग्रेस की टीम बनी है वो टीम कहीं न कहीं बार बार डिस्टर्प करती है. बार बार कभी किसी का बयान आ जाता है कभी किसी का बयान आ जाता है ऐसे दृष्टिकोण में अस्थिरता पैदा करने का काम भी कांग्रेस नेताओं द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में यह अस्थिरता दूर करें.