देवास। फैमिल कोर्ट में कुल 7 मामलों का निराकरण किया गया. जहां आपसी मनमुटावों को भूलकर कई जोड़े एक हुए और हंसी-खुशी के साथ कोर्ट से अपने घर के लिए रवाना हुए. कुछ में समझौते हुए तो कुछ में भरण-पोषण की राशि देने पर सहमति बनी. वहीं एक साल से अलग रह रहे फौजी पति और पत्नी को समझाइश दी गई. जहां दोनों ने एक-दूसरे को फूलमाला पहनाकर साथ रहने के लिए राजी हुए.
जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के कराड़िया पाड़ल्या में रहने वाले 126 लाइट आर्मी एयर डिफेंस जोधपुर में पदस्थ निलेश पटेल की शादी 8 साल पहले पिपलदा इंदौर की कोमल मंडलोई के साथ हुई थी. पारिवारिक बातों को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया. जिसके बाद पिछले साल कोमल अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके चली गई थी. फौजी पति ने कोर्ट में तलाक का आवेदन लगाया था. जज और सदस्यों की समझाइश के बाद दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए दंपति साथ रहने के लिए राजी हुए. जिसके बाद गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को फूलमाला पहनाई और साथ-साथ घर के लिए रवाना हुए.