देवास। कोरोना संक्रमण के चलते जहां अब तक जिले भर में सैकड़ो मरीज संक्रमित हो चुके हैं, वहीं कई मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है. जिनकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक नहीं कि है. वहीं पिछले ही दिनों जिला चिकित्सालय में कार्यरत ड्रेसर कोरोना योद्धा संक्रमित हुए थे, आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की यह पहली मौत हुई है. अमलतास हॉस्पिटल में उपचारत थे और ड्रेसर शरद धुरिया जो कोरोना योद्धा के रूप में जिला चिकित्सालय कार्यरत पिछले चार-पांच दिनों पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
बताया गया है कि शरद धुरिया ने गत मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन करवाया था, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं अगले दिन बुधवार को सैंपल भी दिए थे. बताया गया है कि ड्रेसर शरद धुरिया शुगर के मरीज भी थे, जिसका उपचार जारी था. जिसके बाद उन्हें अमलतास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जहां आज सुबह ही उनकी मौत हो गई थी.
अब शासन कोरोना योद्धा के रूप में उनके परिजनों को आर्थिक मदद करें इस प्रकार की आशा है. जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने मौत पर हंगामा भी किया और कर्मचारी के परिजनों को उचित मुआवजा मिलने की बात CMHO से कही है.