देवास। पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर मचा रहा है. तो वहीं देवास जिले में भी कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, करीब सप्ताह भर से हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं. एक ओर संक्रमित मरीजों के परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना हो चुका है तो दूसरी ओर नए क्षेत्रों के स्वस्थ लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिल रही है. तो वहीं राहत की खबर ये है कि कोरोना संदिग्ध 70 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी प्रशासन ने एतिहातन कई इलाकों में भी चौकसी बढ़ा रखी है. प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. जिसके चलते कोरोना संदिग्ध पाए जाने वाले और कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगो की जांच कराई जा रही है. इसी कड़ी में आई जांच रिपोर्ट में 70 लोगे कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.
बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आज 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4400 के पार हो चुकी है, जबकि 237 लोगों ने दम तोड़ा है, वहीं 2078 लोग ठीक भी हुए हैं.