देवास। लद्दाख की गालवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए हैं, जिसको लेकर आज पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. देश के हर कोने में आज चीन का विरोध हो रहा है. कई जगहों पर चीनी सामान के वहिष्कार की बात भी की जा रही है. इसी को लेकर आज हाटपीपल्या में युवक कांग्रेस ने देवगढ़ चौराहे पर शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत माता की रक्षा करते हुए हमारे 20 जवान शहीद हुए, जिन्हें हम नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है की चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए.
बता दें कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार शाम को अस्थाई ढांचे को लेकर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों देशों के बीच यह झड़प घंटों तक चली. इस दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं चीन के 35 सैनिकों के हताहत होने की खबर है. इसके बाद से ही पूरे देश में चीन के प्रति लोगों में आक्रोश है.