देवास। देवास के हाटपीपल्या कांग्रेस कमेटी ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस का कहना है कि लॉकडाउन में हर कोई आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है. ऐसे में लोगों को बिजली के बिल का भी करंट लग रहा है. जिसके चलते ज्ञापन सौंपकर लोगों के तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग की है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में सभी के काम काज बंद हैं. वहीं जो बिजली के बिल पहले 100-200 रूपए के आते थे, अब हजारों में आ रहे हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि 3 माह का बिजली बिल माफ किया जाए.