ETV Bharat / state

किसानों पर मौसम की मार, सीएम ने कहा अन्नदाता के साथ सरकार - मध्यप्रदेश उपचुनाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा है कि किसानों को मुसीबत से निकालने के लिए सरकार रणनीति बनाएगी.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:00 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव के आसपास ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते अब फसल प्रभावित हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मुसीबत से निकालने के लिए सरकार रणनीति बनाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

देवास जिले में सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. पहले कम बारिश और अब लगातार बारिश के कारण फसलों में इल्लियां लगने से उनका विकास रुक गया है. खेतों में खड़ी फसल इल्ली और इससे संबंधित बीमारियों की चपेट में आ गयी है. सीएम ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बीमारी आयी और सोयाबीन की फसल को बर्बाद कर दिया. फसल को हुए नुकसान से किसान परेशान हैं.

सीएम ने कहा 'किसानों पर संकट आए और शिवराज घर पर बैठ जाए, ऐसा नहीं हो सकता है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी है. इसके बावजूद उनकी सरकार किसानों की पूरी सहायता करेगी और उन्हें इस संकट से बाहर निकालेगी. कृषि फसल बीमा योजना की तारीख भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है. सरकार पुख्ता रणनीति बनाकर किसानों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी और उन्हें संकट से उबारेगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज देवास के खातेगांव क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कल भी अलग-अलग स्थानों पर फसलों की स्थितियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से आज खातेगांव पहुंचे, जहां किसानों के हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम देवास से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं.

देवास। जिले के खातेगांव के आसपास ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते अब फसल प्रभावित हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मुसीबत से निकालने के लिए सरकार रणनीति बनाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

देवास जिले में सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. पहले कम बारिश और अब लगातार बारिश के कारण फसलों में इल्लियां लगने से उनका विकास रुक गया है. खेतों में खड़ी फसल इल्ली और इससे संबंधित बीमारियों की चपेट में आ गयी है. सीएम ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बीमारी आयी और सोयाबीन की फसल को बर्बाद कर दिया. फसल को हुए नुकसान से किसान परेशान हैं.

सीएम ने कहा 'किसानों पर संकट आए और शिवराज घर पर बैठ जाए, ऐसा नहीं हो सकता है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी है. इसके बावजूद उनकी सरकार किसानों की पूरी सहायता करेगी और उन्हें इस संकट से बाहर निकालेगी. कृषि फसल बीमा योजना की तारीख भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है. सरकार पुख्ता रणनीति बनाकर किसानों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी और उन्हें संकट से उबारेगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज देवास के खातेगांव क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कल भी अलग-अलग स्थानों पर फसलों की स्थितियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से आज खातेगांव पहुंचे, जहां किसानों के हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम देवास से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.