ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में महिला हॉकी खिलाड़ियों से मांगी गई रिश्वत, पैसे नहीं देने पर कटवाए चक्कर - women hockey players in district hospital

भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला हॉकी खिलाड़ियों से आयु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल में रिश्वत की मांग की गई. ये खिलाड़ी आगामी दिनों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं.

रिश्वत मांगने पर हॉकी खिलाड़ियों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:03 PM IST

देवास। भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला हॉकी खिलाड़ियों से रिश्वत की मांग की गई, ये रिश्वत उनसे आयु प्रमाण पत्र बनाने की एवज में जिला अस्पताल में मांगी गई, मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन की तरफ से खिलाड़ियों को नि:शुल्क आयु प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही गई.

जिला अस्पताल में महिला हॉकी खिलाड़ियों से मांगी गई रिश्वत

ये हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. जिसके लिए उन्हें आयु प्रमाणपत्र की जरूरत है, लेकिन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनसे तीन- तीन सौ रूपयों की मांग की गई. ये रिश्वत जिला अस्पताल कर्मचारियों ने नियमानुसार अलग- अलग शुल्क लगने का हवाला देकर मांगा. साथ ही रोगी कल्याण समिति में इस राशि को जमा किए दाने की बात कही. जिसका खिलाड़ियों ने विरोध किया. मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारी नि:शुल्क प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार हो गए.

दरअसल हॉकी खिलाड़ी करीना सिसोदिया, संजना बघेल, कोशिका गहलोत सहित कई खिलाड़ी जिला अस्पताल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचीं. जहां इनसे प्रमाण पत्र के रुपए जमा करवाने की बात कही गई. पैसे न देने पर खिलाड़ियों से जानबूझकर चक्कर लगवाए गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही हॉकी जिला संघ एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे और इन बालिकाओं से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी ली और सिविल सर्जन डॉक्टर से जब इसकी जानकारी मांगी, तो उन्होंने खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाए जाने का मौखिक आदेश जारी कर दिया.

देवास। भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला हॉकी खिलाड़ियों से रिश्वत की मांग की गई, ये रिश्वत उनसे आयु प्रमाण पत्र बनाने की एवज में जिला अस्पताल में मांगी गई, मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन की तरफ से खिलाड़ियों को नि:शुल्क आयु प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही गई.

जिला अस्पताल में महिला हॉकी खिलाड़ियों से मांगी गई रिश्वत

ये हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. जिसके लिए उन्हें आयु प्रमाणपत्र की जरूरत है, लेकिन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनसे तीन- तीन सौ रूपयों की मांग की गई. ये रिश्वत जिला अस्पताल कर्मचारियों ने नियमानुसार अलग- अलग शुल्क लगने का हवाला देकर मांगा. साथ ही रोगी कल्याण समिति में इस राशि को जमा किए दाने की बात कही. जिसका खिलाड़ियों ने विरोध किया. मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारी नि:शुल्क प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार हो गए.

दरअसल हॉकी खिलाड़ी करीना सिसोदिया, संजना बघेल, कोशिका गहलोत सहित कई खिलाड़ी जिला अस्पताल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचीं. जहां इनसे प्रमाण पत्र के रुपए जमा करवाने की बात कही गई. पैसे न देने पर खिलाड़ियों से जानबूझकर चक्कर लगवाए गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही हॉकी जिला संघ एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे और इन बालिकाओं से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी ली और सिविल सर्जन डॉक्टर से जब इसकी जानकारी मांगी, तो उन्होंने खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाए जाने का मौखिक आदेश जारी कर दिया.

Intro:देवास के खिलाड़ियों के साथ ऐसी ही समस्या हो रही है खिलाड़ी तो परेशान हो रहे बल्कि उन्हें भ्रष्टाचार का शिकार भी होना पड़ रहा है।Body:देवास-एक तरफ खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के दावा करता है लेकिन दूसरी और खिलाड़ियों को छोटी-छोटी जरूरतों और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए संकट का सामना भी करना पड़ता है।देवास के खिलाड़ियों के साथ ऐसी ही समस्या हो रही है खिलाड़ी तो परेशान हो रहे बल्कि उन्हें भ्रष्टाचार का शिकार भी होना पड़ रहा है।दरअसल भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाएं आगामी दिनों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाली है। इसके लिए इन्हें आयु प्रमाणपत्र की जरूरत है लेकिन यह प्रमाण पत्र बनवाने में इन्हें खासी मशक्कत करना पड़ रही है मुसीबत यही नहीं खत्म हुई बल्कि इस प्रमाण पत्र के लिए उनसे ₹345 की रिश्वत भी मांगी जा रही है।जिला अस्पताल प्रबंधन ने नियमानुसार अलग-अलग शुल्क लगने का हवाला दिया और कहा कि यह राशि रोगी कल्याण समिति में जमा होगी। बाद में खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया और मामला बढ़ा तो अधिकारी निशुल्क प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार हो गए।हॉकी खिलाड़ी करीना सिसोदिया, संजना बघेल, कोशिका गहलोत सिमरन बिंजवा, आदि सहित कई खिलाड़ी जिला अस्पताल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुची थी आवेदन पहले ही जमा कर दिया था। जबकि कुछ ने आज करवाया था।यहां इन से रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया पैसे नहीं देने पर जानबूझकर चक्कर लगवाए गए फिर भी काम नहीं किया गया मामले की जानकारी मिलते ही हॉकी जिला संघ एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे और इन बालिकाओं से चर्चा कर पूरी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर व अन्य से भी इस संबंध में चर्चा की गई और कहा गया कि यह ठीक नहीं है इस संबंध में जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा मामला सामने आने के कुछ ही देर बाद सिविल सर्जन ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र निशुल्क बनाने के मौखिक आदेश जारी कर दिए।

बाईट 01पीड़ित छात्रा
बाईट 01 अशोक वर्मा (जिला अस्पताल स्टाफ)
Conclusion:देवास के खिलाड़ियों के साथ ऐसी ही समस्या हो रही है खिलाड़ी तो परेशान हो रहे बल्कि उन्हें भ्रष्टाचार का शिकार भी होना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.