ETV Bharat / state

कोरोना को विश्व से भगाने के लिए ब्राह्मणों ने किया शांति पाठ

देवास के खातेगांव श्री शिव-शक्ति विद्या पीठ में बटुक ब्राह्मणों द्वारा विश्व में शांति और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए शांति यज्ञ और मंत्रों उच्चार किया गया.

dewas
dewas
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:40 AM IST

देवास। खातेगांव में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से हर कोई चिंतित है. बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना महामारी ने भयावह रूप ले लिया है. ऐसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए ब्राह्मणों ने सिद्ध क्षेत्र नर्मदा के नाभिकुण्ड स्थल नेमावर में मंत्रों का उच्चारण किया है.

श्री शिव-शक्ति विद्या पीठ बटुक ब्राह्मणों द्वारा विश्व में शांति हो और कोरोना महामारी से विश्व निवृत्ति हेतु शांति यज्ञ किया गया. समूचा विश्व कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि कर रहा है, उस महामारी से निजात पाने के लिए सम्पूर्ण जनमानस की स्वास्थ्य की कामनार्थ बटुक ब्राह्मण समूह द्वारा संपूर्ण महामारी जो हमारे लिए शत्रु के जैसी है, शत्रु पराजय व आरोग्यता प्राप्ति के लिए शांति पाठ किया गया.

मंत्रों की शक्ति का आह्वान कर विश्व शांति बनी रहे, इसलिए शांति यज्ञ पाठ का आयोजन नेमावर मे किया गया. विगत कुछ माह से कोरोना रोग शमन मन्त्र के सम्पुट से दुर्गासप्तशती के पाठ भी कराये जा रहे हैं.

देवास। खातेगांव में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से हर कोई चिंतित है. बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना महामारी ने भयावह रूप ले लिया है. ऐसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए ब्राह्मणों ने सिद्ध क्षेत्र नर्मदा के नाभिकुण्ड स्थल नेमावर में मंत्रों का उच्चारण किया है.

श्री शिव-शक्ति विद्या पीठ बटुक ब्राह्मणों द्वारा विश्व में शांति हो और कोरोना महामारी से विश्व निवृत्ति हेतु शांति यज्ञ किया गया. समूचा विश्व कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि कर रहा है, उस महामारी से निजात पाने के लिए सम्पूर्ण जनमानस की स्वास्थ्य की कामनार्थ बटुक ब्राह्मण समूह द्वारा संपूर्ण महामारी जो हमारे लिए शत्रु के जैसी है, शत्रु पराजय व आरोग्यता प्राप्ति के लिए शांति पाठ किया गया.

मंत्रों की शक्ति का आह्वान कर विश्व शांति बनी रहे, इसलिए शांति यज्ञ पाठ का आयोजन नेमावर मे किया गया. विगत कुछ माह से कोरोना रोग शमन मन्त्र के सम्पुट से दुर्गासप्तशती के पाठ भी कराये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.