ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक से मारपीट का मामला, इलाज के दौरान मौत - अस्पताल

देवास में रंग पंचमी पर पानी की टंकी में रंग डालने के विवाद में हुई लड़ाई में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मृतक का शव लेकर देवास थाना पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

हंगामा मचाते परिजन
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 1:46 PM IST

देवास। संजय नगर में रंगपंचमी के दिन हुए विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि 25 मार्च को रंग पंचमी के दिन पानी की टंकी में रंग डालने पर युवक राधेश्याम का कुछ युवकों से विवाद हो गया था. जिसके बाद युवकों ने राधेश्याम के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल राधेश्याम के परिजन उसे तुरंत औद्योगिक थाना लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी. उस समय पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपियों पर मामूली कार्रवाई की थी.

हंगामा मचाते परिजन


वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां पिछले 15 दिन से उसका उपचार चल रहा था. आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राधेश्याम की मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर देवास थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जहां एसपी और एएसपी ने परिजनों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया.

देवास। संजय नगर में रंगपंचमी के दिन हुए विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि 25 मार्च को रंग पंचमी के दिन पानी की टंकी में रंग डालने पर युवक राधेश्याम का कुछ युवकों से विवाद हो गया था. जिसके बाद युवकों ने राधेश्याम के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल राधेश्याम के परिजन उसे तुरंत औद्योगिक थाना लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी. उस समय पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपियों पर मामूली कार्रवाई की थी.

हंगामा मचाते परिजन


वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां पिछले 15 दिन से उसका उपचार चल रहा था. आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राधेश्याम की मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर देवास थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जहां एसपी और एएसपी ने परिजनों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया.

Intro:देवास-पानी की बात पर विवाद में युवक की उपचार के दौरान मौत होने पर पुलिस की लापरवाही को लेकर म्रतक युवक के परिजनों ने शव थाने लाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।


Body:देवास-पानी की बात पर विवाद में युवक की उपचार के दौरान मौत होने पर पुलिस की लापरवाही को लेकर म्रतक युवक के परिजनों ने शव औधोगिक थाने लाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।दरअसल शहर के संजय नगर में रंग पंचमी पर टँकी के पानी मे रंग डालने की बात पर क्षेत्र के ही कुछ युवको से म्रतक राधेश्याम का विवाद हो गया था जिसमे युवको ने मिलकर म्रतक राधेश्याम को सर वार कर घायल अवस्था मे छोड़ फरार हो गए थे ,जिससे वह गम्भीर घायल हो गया था वही गम्भीर घायल राधेश्याम के परिजन उससे तत्काल औधोगिक थाना लेकर पोहोंचे थे और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया था उस समय पुलिस ने लापरवाही का नमूना पेश किया था और अमूली कार्यवाही आरोपियों पर की थी और म्रतक राधेश्याम को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया था,वही जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद म्रतक राधेश्याम को अपना पल्ला झाड़ते हुए इंदौर my अस्पताल रेफर कर दिया था।पिछले 15 से म्रतक राधेश्याम का उपचार इंदौर my अस्पताल में सर में फेक्चर व शरीर मे अन्य चोटो का उपचार चल रहा था और आज उपचार के दौरान राधेश्याम ने दम तोड़ दिया।इस मामले में देवास औधोगिक थाना पुलिस और देवास जिले अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए म्रतक राधेश्याम के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार ना करते हुए इंदौर my अस्पताल से सीधे देवास के औधोगिक थाना परिसर में लेकर पोहोच गए और हंगामा करने लगे।वही मामले को लेकर Sp, ASP भी औधोगिक थाने पोहोच गए और म्रतक के परिजनों को समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नही जाएगा और कठोर कार्यवाही की जाएगी।करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद म्रतक के परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए म्रतक के शव को लेकर अपने घर संजय नगर रवाना हुए।

बाईट 01 जगदीश डावर (ASP देवास)


Conclusion:देवास-पानी की बात पर विवाद में युवक की उपचार के दौरान मौत होने पर पुलिस की लापरवाही को लेकर म्रतक युवक के परिजनों ने शव थाने लाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.