देवास। एक युवक ने स्कूल संचालक संजय शर्मा के साथ पैसे नहीं देने पर मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि यह घटना थाने के सामने स्थित स्कूल में हुई है.
संजय शर्मा का कहना है कि वे बीते दिन अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक उनके केबिन में घुस गया. युवक गुंडागर्दी करते हुए पैसे की मांग करने लगा. जब उन्होंने पैसे देने से इनाकर कर दिया तो युवक ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी.
ऑफिस में बैठे संचालक के सहकर्मी ने जैसे-तैसे बीच बचाव कर मामला सुलझाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर के पत्रकार घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए. सभी आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. संजय शर्मा ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.