देवास। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर देवास बीजेपी कार्यकर्ता नीरज सिंह चौहान ने कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे के नाम पर ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां और विसंगतियां हैं, जिसमें सुधार किए जाने की जरूरत है.
नीरज सिंह ने कहा कि उनके खुद के वार्ड में लगभग 30 से 35 मतदाताओं के नाम कई स्थानों पर दर्ज पाए गए हैं. मात्र 4 हजार मतदाता की संख्या वाले वार्ड में जब इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है, तो पूरे देवास शहर में ये समस्या कितने बडे़ रूप में मतदाता सूची में गड़बड़ी होगी.
उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो अब यहां मौजूद नहीं है, इस संबंध में कलेक्टर से मांग की जा रही है कि मतदाता सूची की फिर से जांच कराकर गड़बड़ियों को संशोधित किया जाए.