देवास। जिले के सोनकच्छ में जलशक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम/किसान मेले का आयोजन किया गया. PWD एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद की जुबान फिसल गई.
बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह ने सज्जन सिंह वर्मा को कहा की वर्मा केंद्र सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं, वो गलत है. वही यह कार्यक्रम किसानों का जागरुकता को लेकर है, न की कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति पर. वर्मा जी को कार्यक्रम का प्रोटोकॉल समझते हुए अपनी बात रखनी थी, न की आरोप लगाकर. इस दौरान बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा को केंद्रीय मंत्री बोल दिया.