देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने समाज में सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम भाईयों को इफ़्तार पार्टी दी. पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीलकण्ठ जोशी और बीजेपी नेता इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इससे पहले हाटपिपल्या की तीनों मस्जिदों में इफ्तार सामग्री पहुंचाई गई.
इफ्तार पार्टी में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने देश के लिए शांति और भाईचारा बनाए रखने की प्रार्थना की. मस्जिद में रखी गई इफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ बीजेपी नेताओं ने इफ्तार किया, साथ ही देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी.