देवास। प्रदेश में लगातार चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रहीं हैं, इसी कड़ी में जिले के बागली के चापड़ा नगर में करीब 25 दिन पूर्व किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर गल्ले में रखे नगदी 1 लाख 80 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.
इस बात से नाराज होकर चापड़ा के व्यापारी संगठन ने बागली एसडीओपी राकेश व्यास को देवास पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही व्यापारी संगठन ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर अगले 7 दिनों के अन्दर व्यापारियों को नहीं पकड़ा गया, तो वह बाजार बंद कर विरोध करेंगे.