देवास। शहर के उदयनगर में प्रशासन कि एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के सालों पुराने शासकीय भवन पर प्रशासनिक अमले ने बुलडोजर चला के 10 भवन धवस्त कर दिए हैं.वहीं शासकीय भवन में रह रहे कर्मचारी रिटायर होने के बाद भी उन भवनों को छोड़ नहीं रहे थे. वर्तमान में 23 परिवार उस भवनों में रह रहे हैं, जिन्हें भवन खाली करने के लिए और 3 दिन की मोहलत प्रशासन ने दी हैं.
देवास में PWD विभाग के जर्जर भवन पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर - Udayanagar of Dewas
देवास के उदयनगर में प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के 40 जर्जर भवनों में से खाली पड़े 10 भवन पर बुलडोजर चलाकर धवस्त कर दिया. वहीं बाकी भवन में रह रहे परिवार को दोबारा भवन खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. भवनों के जर्जर होने के चलते उन्हे धवस्त करने कि कार्रवाई की जा रही है.
PWD के जर्जर भवनों पर चला बुलडोजर
देवास। शहर के उदयनगर में प्रशासन कि एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के सालों पुराने शासकीय भवन पर प्रशासनिक अमले ने बुलडोजर चला के 10 भवन धवस्त कर दिए हैं.वहीं शासकीय भवन में रह रहे कर्मचारी रिटायर होने के बाद भी उन भवनों को छोड़ नहीं रहे थे. वर्तमान में 23 परिवार उस भवनों में रह रहे हैं, जिन्हें भवन खाली करने के लिए और 3 दिन की मोहलत प्रशासन ने दी हैं.
Intro:बागली के उदयनगर मे प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं।...
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02Body:बागली के उदयनगर मे प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं।...
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02Conclusion:बागली के उदयनगर मे प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं।...
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02Body:बागली के उदयनगर मे प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं।...
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02Conclusion:बागली के उदयनगर मे प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं।...
जिसमें वर्षों पुराने बने शासकीय भवनों को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से धवस्त किए गए...
उदयनग मे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत शासकीय भवन वर्षों पुराने बने हुए हैं शासकीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ उक्त भवनों मै रह रहे थे लेकिन वर्तमान में रिटायर होने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा उक्त भवनों पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया।
वर्तमान में 24 परिवार उक्त भवनों में निवासरत जिन्हें भवन खाली करने के लिए 3 दिन की मोहलत प्रशासन द्वारा दी गई है ।
हालांकि सभी भवनों को प्रशासन द्वारा कंडम घोषित कर दिया गए हैं।
निवासरत परिवारों को पूर्व में भवन खाली करने के नोटिस प्रशासनिक कार्यवाही के तहत दिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार के दिन खाली 10 भवनों को ध्वस्त किया गया है एवं जिन भवनों में परिवार रह रहे हैं उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही
विजीवल,,,,,,,,
बाईट;- अजीत कुमार श्रीवास्तव एसडीएम 01
बाईट;- सुभाष कुमार सुनहरे नायब तहसीलदार उदय नगर 02