देवास। लॉकडाउन खुलने के बाद देश में अनलॉक 1 होते ही प्रतिदिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला हरणगांव क्षेत्र में सामने आया है जहां डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई. एक तरफ तो सरकार कह रही है घरों में सुरक्षित रहें दूसरी ओर सरकार के द्वारा ट्रांसपोर्ट की परमिशन जारी की जा रही है. बुदनी विधानसभा मुख्यमंत्री की गृह विधानसभा से ही रेत परिवहन की परमिशन दी जा चुकी है.
सैकड़ों की संख्या में नसरुल्लागंज बुदनी की ओर से डंपर चालक ओवरलोड तेज गति से दौड़ते हुए खातेगांव देवास जिले की सीमा पार करते हुए इंदौर की ओर जा रहे हैं. जो कि सड़क पर चल रहे लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं. खातेगांव नगर के प्रसिद्ध पं.बलराम शास्त्री के बड़े भाई कमलेश जोशी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दीपगांव हरणगांव मार्ग पर रतनपुर के पास हुई भीषण दुर्घटना में कमलेश शास्त्री की मौत की सूचना सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. पत्नी बच्चे एवं भाई सहित परिजन का हाल बेहाल है. कमलेश मोटर साइकिल से अपने गांव पलासी की ओर जा रहा था की पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मारी और उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद से राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई से डंपर चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. संदलपुर फाटे पर डंपर चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. संदलपुर फाटे से लेकर जामनेर नदी पुल तक डंपरों की लंबी लाइन लगी हुई है, सभी डंपर चालक छिपानेर रेत खदान से अवैध रेत ला रहे हैं. रायल्टी बचाने के चक्कर में खातेगांव से इंदौर की ओर तेज गति से दौड़ते हैं. इसी कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.