देवास। जिले में लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध शराब के खिलाफ लागातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिले के कंजर डेरा कुमरिया बनवीर के शासकीय स्कूल से करीब 600 लीटर कच्ची शराब और 40 लीटर देशी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर किया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल पुलिस को शासकीय स्कूल में अवैध शराब के भंडार की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 600 लीटर कच्ची शराब और 40 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने महुआ लहान को भी नष्ट किया है.