देवास। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खातेगांव में एक किसान के साथ चोरी का वीडियो सामने आया है. बैंक में किसान के झोले से चोर ने 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
किसान अमर सिंह बैंक में खाते से 93 हजार रुपए निकाले थे. उसी दौरान लाइन में लग एक युवक ने किसान के झोले से 50 हजार रुपए निकाल लिए. मौके पर मौजूद लोगों ने जब किसान को उसके झोले में कट लगने की बात बताई, तब जाकर किसान को चोरी का पता चला.
वहीं बैंक के अंदर चोरी की घटना से एक बार फिर बैंक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. किसान ने खातेगांव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन चोर अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर किसान के झोले से पैसे निकालते नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है.