देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे-59 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. नेशनल हाइवे पर बिजवाड-मालजीपुरा के बीच कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे घटना में पति-पत्नी सहित तीन की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा घायल है.
इंदौर से कन्नौद की ओर से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. घटना में पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा कितना भयानक तक इस बात का अंदाजा सड़क पर बिखरे हुए शवों को देखकर लगाया जा सकता है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल-100 ने सभी को अस्पताल भेजा. जहां घायल बच्चे का इलाज जारी है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.