देवास। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आगरोद ग्राम पंचायत अव्वल है. यहां सोमवार को 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. अब इसी तर्ज पर पूरे देवास जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के प्रयास किए जाएंगे.
जागरुकता और प्रयासों से पूरा हुआ लक्ष्य
तहसील स्तर पर ग्राम आगरोद में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हुआ है. यहां पर अधिकारियों के आपसी तालमेल से लोगों में जागरूकता भाव इतना फैलाया गया कि सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया. सोनकच्छ के टोंकखुर्द तहसील के आगरोद ग्राम पंचायत में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी 935 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है.
देवास में जल्द शुरू होगी किराना सामान की होम डिलेवरी, व्यापारियों के साथ बैठक में फैसला
जिला स्तर पर बनाया जाएगा टारगेट
जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि यह सफलता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्रीय अनुभाग अधिकारी और क्षेत्रीय बीएमओ सहित सभी की मेहनत का परिणाम है. सभी की मेहनत से आगरोद में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो पाया है. जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि आगरोद को जिले भर में एक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा, ताकी अन्य ग्राम पंचायत भी जल्द से जल्द 100% वैक्सीनेट हो सके.