दतिया। जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां आंखों का ऑपरेशन कराने पहुंची एक अधेड़ महिला की इंजक्शन लगाते ही मौत हो गई है. जबकि आंखों के ऑपरेशन में मरीज की मृत्यु जैसे मामले कम ही सामने आते हैं. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जिले के सेमई निवासी जसोदा अहिरवार आंखों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. गुरुवार दोपहर महिला की आंख का ऑपरेशन होना था. जिसके बाद ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने जैसे ही इंजेक्शन दिया, महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. महिला के मौत के बाद डॉक्टरों ने कार्रवाई से बचने के लिए महिला के परिजनों को बहाना बनाते हुए बिना पोस्टमॉर्टम किए शव सौंपकर अस्पताल से चलता कर दिया.
बताया जा रहा है कि अस्पताल आने से पहले महिला स्वस्थ थी, आंखों की समस्या के अलावा ऐसी कोई बिमारी नहीं थी, जिससे की उसकी मौत हो जाए. वहीं मामला को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.