ETV Bharat / state

चैट में इमोजी लाएगा WhatsApp, 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल की मिलेगी सुविधा - whatsapp new features update

WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है. व्हाट्सएप चैट में अब इमोजी (whatsapp chats Emoji) आएगा. इसको अपडेट करने के बाद 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल की अनुमति मिलेगी. (WhatsApp Group Voice Call). जानिए WhatsApp यूजर्स को अपडेट के बाद कौन-कौन सी नई सुविधाएं मिलने वाली हैं. (meta whatsapp new features)

WhatsApp new features
व्हाट्सऐप के नए फीचर्स
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली । (New Delhi) मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने चैट ऐप में निर्देशित इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है. वहीं एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक की अनुमति दी है. और 2 जीबी तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को बढ़ाया है. जो वर्तमान शेयरिंग साइज 100 एमबी से ऊपर है. व्हाट्सएप पहले यूजर्स (whatsapp users) को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा. लेकिन आगे जाकर और जोड़ देगा, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी से साझा कर सकें. (meta whatsapp)

व्हाट्सएप ने बढ़ाया फाइल शेयरिंग: व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा, "हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि आने वाले सभी इमोजी और स्किन-टोन के साथ व्हाट्सएप पर रिएक्शन्स आ रही हैं."कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ाया ताकि लोग आसानी से परियोजनाओं पर सहयोग कर सकें.

अब आपके व्हाट्सएप पर आएगा बिजली का बिल, जल्द मिलेगी उपभोक्ताओं को सुविधा

ग्रुप एडमिन हटा सकेंगे आपत्तिजनक मैसेज: व्हाट्सएप ने कहा, "हम 32 लोगों तक के लिए एक-टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो उस समय के लिए सभी नए डिजाइन के साथ होगा. लाइव बात करना चैटिंग से बेहतर है" वर्तमान में, यह ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोगों को अनुमति देता है. ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे.

WhatsApp यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर, मुसीबत में फंसे तो करेगा मदद

जल्द अएगा व्हाट्सएप का नया फीचर: कैथकार्ट ने कहा, "हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल का भी समर्थन करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं." व्हाट्सएप के नए फीचर आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है.
Agency-आईएएनएस

नई दिल्ली । (New Delhi) मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने चैट ऐप में निर्देशित इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है. वहीं एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक की अनुमति दी है. और 2 जीबी तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को बढ़ाया है. जो वर्तमान शेयरिंग साइज 100 एमबी से ऊपर है. व्हाट्सएप पहले यूजर्स (whatsapp users) को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा. लेकिन आगे जाकर और जोड़ देगा, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी से साझा कर सकें. (meta whatsapp)

व्हाट्सएप ने बढ़ाया फाइल शेयरिंग: व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा, "हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि आने वाले सभी इमोजी और स्किन-टोन के साथ व्हाट्सएप पर रिएक्शन्स आ रही हैं."कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ाया ताकि लोग आसानी से परियोजनाओं पर सहयोग कर सकें.

अब आपके व्हाट्सएप पर आएगा बिजली का बिल, जल्द मिलेगी उपभोक्ताओं को सुविधा

ग्रुप एडमिन हटा सकेंगे आपत्तिजनक मैसेज: व्हाट्सएप ने कहा, "हम 32 लोगों तक के लिए एक-टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो उस समय के लिए सभी नए डिजाइन के साथ होगा. लाइव बात करना चैटिंग से बेहतर है" वर्तमान में, यह ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोगों को अनुमति देता है. ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे.

WhatsApp यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर, मुसीबत में फंसे तो करेगा मदद

जल्द अएगा व्हाट्सएप का नया फीचर: कैथकार्ट ने कहा, "हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल का भी समर्थन करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं." व्हाट्सएप के नए फीचर आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है.
Agency-आईएएनएस

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.