दतिया। ऑक्सीजन की कमी और उससे से होने वाली कालाबाजारी के कारण पुलिस की निगरानी में ऑक्सीजन को जरुरतमंदों तक पहुंचाया गया. पुलिस की सुरक्षा में यह ऑक्सीजन टैंकरो दतिया पहुंचे.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी के डर से पुलिस कर रही निगरानी
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है.जहां पर ज्यादा जरुरी है वहां पर ऑक्सीजन टैंकरो को भेजा जा रहा है. रास्ते में ऑक्सीजन टैंकरों को कोई रोके नहीं और ट्रैफिक की समस्या न हो इसको देखते हुए ट्रेन के माध्यम से बोकारो झारखंड ऑक्सीजन के टैंकर सागर पहुंची.
MP में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू : शिवराज बोले, कड़ाई से कराएं पालन
कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जा रहा ऑक्सीजन
ऑक्सीजन के दो टैंकरों को पड़ोसी जिले ग्वालियर सुरक्षित पहुंचाया गया. इसी तरह दतिया में टैंकर पहुंचाया गया. पुलिस ने ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए जरूरतमंदों को ऑक्सीजन के टैंकरों को जरुरी जगहों पर पहुंचाया.