दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मां पीतांबरा की पूजा अर्चना की. जिसके बाद ग्राम कमरारी में 2 करोड़ 11 लाख से अधिक की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 का अध्यादेश शनिवार से लागू हो गया है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कानून ने मूल रुप ले लिया है.अब मध्यप्रदेश में कोई भी बहला फुसलाकर, डरा धमकाकर, लालच प्रलोभन के द्वारा हमारी बेटियों के साथ छल करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है वो NGO और कोई और संस्था जो इस तरह के कृत्य में सहयोग करेंगे. वह भी इस कानून के दायरे में आ गए है. इस में कड़ी सजा का प्रवधान है, इसलिए सब खबरदार हो. मैं उन सभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश धरती पर इस तरह का कृत्य करने की सोचे भी ना.
2 करोड़ से अधिक विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार को इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने दिया दिया जायेगा. इसके लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकार निजी चित्सिालय में गरीब परिवार के उपचार पर पांच लाख की राशि खर्च करेगी. इस दौरान 2 करोड़ 11 लाख से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया. जिसमें 1 करोड़ 5 लाख 70 हजार की लागत के 9 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्य शामिल है. इस दौरान उन्होंने 81 लाख की लागत के निर्माण कार्यो की घोषणा कर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को भी लाभ पहुंचाया.