दतिया। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दतिया में उनाव बालाजी के नाम से प्रसिद्ध भगवान भास्कर की शोभा यात्रा मंदिर में ही विधि विधान से पूरी की गई. उनाव बालाजी भगवान भास्कर की पवित्र नगरी उनाव बालाजी में हर साल देवसुनी एकादशी के दिन भगवान भास्कर की रथ यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार मंदिर में शोभा यात्रा निकाली गई.
दतिया में उनाव बालाजी रथयात्रा के दौरान भगवान भास्कर नगर भ्रमण पर निकलते हैं. बैंड-बाजे, घोड़ा और हाथी के साथ ही आतिशबाजी क कर प्रमुख पारंपरिक कार्यक्रम रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. जगह-जगह शहर के और बाहर से आए हुए अनुयाईयों द्वारा पूजा की जाती है, मंगल गीत गाए जाते हैं, लेकिन इस साल देवसुनी एकादशी पर कोरोना महामारी को देखते हुए भव्य रथयात्रा नहीं निकली जा सकी.
दरअसल, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, इसी निर्णय के चलते भगवान भास्कर को इस बार नगर भ्रमण नहीं कराया गया. सालों पुरानी परंपरा को मंदिर प्रांगण में ही निभाया गया. लोगों की सुरक्षा को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया था और इस दौरान कम लोग ही इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए.