दतिया। इनसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक अधेड़ ने नाबालिग मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
- एसपी के निर्देश पर 10 टीमों ने आरोपी को ढूंढ निकाला
दतिया में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने 7 वर्ष की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना दिया. और आरोपी मासूम को बेसुध हालत में छोड़ कर भाग गया. जब परिजनों ने मामला पुलिस को बताया तो पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. वहीं एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 10 टीमों का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की.
मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका
इस दौरान 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एक खेत से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मासूम बालिका का मेडिकल कराने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया.